MP Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश में खिल रहा कमल, सत्ता विरोधी लहर के बीच शिवराज ने किया कमाल
बीजेपी ने यहां अपने प्रदर्शन से सियासी दिग्गजों को भी चौंकाया है। सत्ता विरोधी लहर के बीच शिवराज और बाकी उम्मीदवारों ने कमल खिलाकर हर किसी को हैरान किया है।
मध्य प्रदेश चुनाव 2023
MP Chunav Result LIVE: तमाम कयासों को गलत ठहराते हुए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन करती दिख रही है। यहां रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। 18 साल की एंटी इंकम्बेंसी को चुनौती देते हुए शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अब तक के रुझानों में बीजेपी 150 सीटों से अधिक पर आगे है। कांग्रेस का आंकड़ा 70 सीटों के आसपास है।
सत्ता विरोधी लहर के बीच बीजेपी ने चौंकाया
बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता अपनी-अपनी सीटों पर आगे हैं। बीजेपी ने यहां अपने प्रदर्शन से सियासी दिग्गजों को भी चौंकाया है। सत्ता विरोधी लहर के बीच शिवराज और बाकी उम्मीदवारों ने कमल खिलाकर हर किसी को हैरान किया है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 47.18 फीसदी जबकि कांग्रेस को 41.68 फीसदी वोट मिले हैं।
शिवराज बोले, मोदी जी एमपी के मन में हैं
वहीं, निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन में एमपी है। उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और इसने लोगों के दिलों को छू लिया। ये रुझान उसी का परिणाम हैं। डबल- इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को भी छुआ। मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया... मैंने पहले भी कहा था कि हमारे प्रति लोगों के प्यार के कारण भाजपा को आरामदायक और शानदार बहुमत मिलेगा। हर जगह दिखाई दे रहा था।
सिंधिया बोले, जनता को मैं नमन करता हूं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा और समूचे मध्य प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं और अभी रुझान आ रहे हैं अंतिम नतीजे तक हम लोग इंतजार करें। बहुमत नहीं बल्कि संपूर्ण बहुमत के साथ हमें जनता का साथ मिला है। जनता का प्रेम, कल्याणकारी योजनाएं इन सभी के आधार पर हमारा जनता के साथ एक व्यक्तिगत और हृदय का संबंध बना है। हमारी सुशासन की सरकार रही, यही कारण है। दिग्विजय सिंह के बयानों पर कहा, उनकी बद्दुआओं का मैं स्वागत करता हूं। मैं अपनी तरफ से और अपने दिल की गहराइयों से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited