MP CM Announcement: शिवराज ही करेंगे राज या किसी और के सिर सजेगा 'ताज'? थोड़ी देर में CM के नाम पर फैसला
MP CM Announcement, (मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री घोषणा), BJP Madhya Pradesh Chief Minister Ghoshna Updates: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को एमपी की कमान सौंपेगी या फिर किसी और नेता की ताजपोशी करेगी, ये देखना बेहद अहम है। थोड़ी देर में होने वाली विधायक दल की बैठक में इसका फैसला हो जाएगा।



किसे सौंपी जाएगी मध्य प्रदेश की कमान?
MP CM Announcement, (मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री घोषणा): भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की कमान किसके हाथों में सौंपेगी? इस सवाल का जवाब अब से थोड़ी देर में मिल जाएगा। हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या एमपी में शिवराज सिंह चौहान की बतौर सीएम एक बार और ताजपोशी होगी या इस बार सीएम की कुर्सी किसी और के खाते में जाएगा। थोड़ी देर में नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने और राज्य के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए सोमवार को भोपाल पहुंच चुके हैं। अब विधायक दल की बैठक में तस्वीरें साफ हो जाएंगी।
कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री?
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को एमपी की कमान सौंपेगी या फिर किसी और नेता की ताजपोशी करेगी, ये देखना बेहद अहम है। भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। तीनों पर्यवेक्षक एक विशेष विमान से करीब साढ़े 11 बजे भोपाल पहुंचे। जहां प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास गए। इसके बाद सभी पार्टी कार्यालय पहुंचे। विधायकों को दिए गए कार्यक्रम के मुताबिक, बैठक सोमवार शाम चार बजे शुरू होने की उम्मीद है और शाम को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है।
क्या शिवराज को फिर मिलेगी एमपी की कमान?
मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा। ऐसा 20 साल बाद हुआ कि पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया। ऐसे में शिवराज के नाम को लेकर असमंजस बनी हुई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, यदि भाजपा चौहान की जगह किसी और को लेती है तो वह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मुख्यमंत्री पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी हैं।
शिवराज नहीं तो कौन बन सकता है एमपी का सीएम?
अगर शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया जाता है तो ऐसी स्थिति में प्रह्लाद पटेल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे हो सकते हैं। वह नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुने गए हैं और उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह लोधी समुदाय से आते हैं और लोधी अन्य ओबीसी का हिस्सा है। इस तथ्य को देखते हुए कि मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी 48 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा नेतृत्व 2003 के बाद से राज्य में शीर्ष पद के लिए ओबीसी नेताओं के साथ गया है। इससे पहले उसने उमा भारती, जो एक लोधी हैं, को आगे बढ़ाया था। एक साल बाद, पार्टी ने एक और ओबीसी, बाबूलाल गौर और फिर 2004 में चौहान पर अपना दांव लगाया। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा अन्य संभावित उम्मीदवार हैं। नरेंद्र तोमर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। वह दिमनी से चुने गए हैं और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
भाजपा ने एमपी विधानसभा चुनाव में जीतीं 163 सीटें
भाजपा ने 17 नवंबर के चुनाव के बाद 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीटें जीतीं और मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। राज्य भाजपा कार्यालय को फूलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर तथा 'एमपी के मन में मोदी, देश के मन में मोदी' के नारे लिखे बैनर से सजाया गया है। मध्य प्रदेश में भाजपा दो दशक में पांचवीं बार सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले वह 2003, 2008, 2013 और 2020 में राज्य में सत्ता में आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
बिहार चुनाव में चिराग पासवान का क्या होगा? खुद बताया अपनी पार्टी का पूरा प्लान
बिहार चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने कसी कमर, शुरू किया बैठकों का दौर; इन दिग्गजों संग मिलकर बनाया प्लान
Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू की 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा'
Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'
Eid Mubarak Wishes for Wife: ईद की रौनक में लगेंगे चार चांद, बस अपनी बेगमजान को भेजकर देखें ये मुबारकबाद संदेश
Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को कहें हैप्पी ईद-उल-फितर, यहां से चुनचुनकर शेयर करें शायरी
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Blue Drum Video: नीले ड्रम का खौफ,बिक्री में कमी, लोग डर रहे है कि 'मेरठ वाला कांड' ना हो जाए!
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार, मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री, ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited