प्रधानमंत्री लाखों का सूट पहनते हैं, मैं सिर्फ सफेद टी-शर्ट...राहुल का मोदी पर नया हमला

राहुल ने कहा, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारा पहला कदम प्रदेश भर में जाति आधारित जनगणना कराना होगा और जैसे ही हमारी पार्टी सत्ता में आएगी हम देश भर में जाति आधारित जनगणना का सर्वे कराएंगे।

Rahul on Modi

राहुल का पीएम मोदी पर हमला

Rahul Vs Modi: मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे को लेकर कटाक्ष किया। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री लाखों रुपये के सूट पहनते हैं लेकिन मैं सिर्फ सफेद टी-शर्ट पहनता हूं। सतना में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, मैंने पीएम मोदी का भाषण सुना, वह हर भाषण में हर जगह कहते थे कि मैं ओबीसी समुदाय से हूं, वह बार-बार यह कहकर प्रधानमंत्री बन गए। वह एक दिन में कम से कम 1-2 बार लाखों रुपये का सूट पहनते हैं। क्या आपने मोदी जी को अपने कपड़े दोहराते देखा है? मैं यह एक सफेद शर्ट पहनता हूं। क्या आप जानते हैं कि जैसे ही मैंने जाति आधारित जनगणना के बारे में बोलना शुरू किया, उनके भाषणों से जाति क्यों गायब हो गई। मोदी कहने लगे कि भारत में कोई जाति नहीं है।

किया ऐलान, सरकार बनते ही जातिगत सर्वे कराएंगे

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि मध्य प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस सरकार का पहला कदम जाति आधारित जनगणना कराना होगा। राहुल ने कहा, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारा पहला कदम प्रदेश भर में जाति आधारित जनगणना कराना होगा और जैसे ही हमारी पार्टी सत्ता में आएगी हम देश भर में जाति आधारित जनगणना का सर्वे कराएंगे। जब तक जाति आधारित जनगणना नहीं होगी, पिछड़ा वर्ग योगदान नहीं कर पाएगा। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में प्रचार के दौरान मेरी मुलाकात कुछ किसानों से हुई। मैंने उनसे उनकी जमीन का रेट पूछा। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ जब किसान ने कहा कि मुझे अपनी जमीन का रेट नहीं पता। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों से जीएसटी लेती है और सारा पैसा बड़े कारोबारियों को सौंप देती है।

बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं

राहुल ने कहा, बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं। छोटे व्यापारी जो छोटे और मध्यम व्यवसाय चलाते हैं, जो छोटे और मध्यम स्तर के विनिर्माण में हैं, जो दुकानें चलाते हैं, ये लोग रोजगार प्रदान करते हैं। लाखों छोटी इकाइयां हुआ करती थीं, जो हमारे युवाओं को रोजगार देती थीं। जब बीजेपी और पीएम मोदी सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने इन इकाइयों पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के साथ छोटे व्यापारियों और छोटे और मध्यम व्यवसायों पर हमला किया। जीएसटी एक टैक्स नहीं है। यह किसानों, छोटे व्यापारियों पर हमला है। यह व्यवसाय और छोटे व्यापारियों को खत्म करने का एक हथियार है।

कहा- सरकार गरीबों से जीएसटी लेती है

राहुल गांधी ने कहा, जीएसटी ओबीसी, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब लोगों द्वारा दिया जाता है। सरकार गरीबों से जीएसटी लेती है और बैंक का सारा पैसा अदानी और अंबानी जैसे बड़े व्यापारियों को सौंप देती है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद बनी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बड़े उद्योगपति, अरबपति, पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान के साथ आए और आपसे हमारी सरकार छीन ली क्योंकि वे जानते थे कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अदानी के लिए काम नहीं करेगी। यह किसानों, मजदूरों और छोटे दुकान मालिकों के लिए काम करेगी। कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को स्पष्ट रूप से कहा और यही बात मैं मध्य प्रदेश के लिए भी कहूंगा कि भाजपा सरकार ने जितना पैसा अदानी को दिया है, उतना ही राज्य के लोगों को दिया जाना चाहिए। मोदी जी का नियंत्रण अदानी के हाथ में है। (ANI Input)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited