MP Election : 'कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारतीय संस्कृति का अपमान किया है', गुना में कांग्रेस पर फायर हुए अमित शाह

amit shah mp election rally: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुना जिले के चाचोड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें वो कांग्रेस पर जमकर बरसे।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रदेश में लागातार दौरा हो रहा है

मध्य प्रदेश के चुनावी समर में सभी पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुना जिले के चाचोड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी है, यह देश का कभी भला नहीं कर सकती।

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं, '...आप 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बनाएं, बीजेपी की मध्य प्रदेश सरकार आपको निःशुल्क भगवान राम लला के दर्शन कराने में मदद करेगी' ..कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारतीय संस्कृति का अपमान किया है...'

उन्होंने आगे कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि आने वाले 5 साल के लिए मध्य प्रदेश को करप्शन नाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली भाजपा की सरकार चाहिए।

End Of Feed