हमने 'नफरत के बाजार' में खोली 'मोहब्बत की दुकान', BJP को प्यार से भगाया...विदिशा में बोले राहुल

विदिशा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, कर्नाटक में हमने उन्हें भगाया। हिमाचल प्रदेश में हमने उन्हें भगाया, लेकिन नफरत से नहीं।

Rahul in vidisha

विदिशा में राहुल गांधी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान चरम पर है। बड़े-बड़े नेताओं के दौरे ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदिशा पहुंचे और बीजेपी पर जमकर बरसे। राहुल ने यहां भी नफरत का बाजार और मोहब्बत की दुकान का जिक्र करते हुए बीजेपी को हराने की अपील की।

राहुल बोले, हमने बीजेपी को भगाया

विदिशा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, हमने बीजेपी से लड़ाई की है। कर्नाटक में हमने उन्हें भगाया। हिमाचल प्रदेश में हमने उन्हें भगाया, लेकिन नफरत से नहीं। हम 'नफरत के बाजार' में 'मोहब्बत की दुकान' खोलते हैं। हम अहिंसा के सिपाही हैं, मारते नहीं हैं। लेकिन हमने उन्हें प्यार से भगाया। हमने उनसे कहा कि यहां उनकी जगह नहीं है। आपने कर्नाटक को लूटा, '40% सरकार' चलाई इसलिए चले जाओ। यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी।

राहुल ने कहा, बीजेपी ने विधायक खरीदकर सरकार गिराईराहुल गांधी ने भाजपा पर विधायकों को खरीदकर 2020 में मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस 17 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 150 सीट जीतेगी। राहुल गांधी राज्य की राजधानी से लगभग 55 किलोमीटर दूर विदिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में तूफान आने वाला है। पार्टी 145 से 150 सीट जीतेगी। पांच साल पहले, आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन भाजपा नेता (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी, (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री) शिवराज सिंह और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने विधायकों को खरीद लिया और आपकी सरकार चुरा ली।

भाजपा ने सरकार गिराकर मजदूरों-किसानों को धोखा दिया

उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिए, लेकिन उस सरकार को गिराकर भाजपा ने मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और बेरोजगारों को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नफरत से नहीं, बल्कि प्यार से कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर किया। भाजपा ने कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चलाई। मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में गरीबों की जेब से जो पैसा छीना है, उसे वापस करें। मैंने उनसे गरीबों का पैसा लौटाने को कहा, जो भाजपा ने अमीरों को दिया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने सभी वादे पूरे किए, जिनमें कृषि ऋण माफी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा की सुविधा शामिल है। राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को फसल का गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिल रहा है और मजदूरों को 10,000 रुपये मजदूरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited