MP Election: दिलचस्प है चुनावी लड़ाई, कहीं जेठ-बहू तो कहीं चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला, समधी-समधन भी मैदान में

MP Election: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने वाला है। कांग्रेस तो 229 स्थान के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। वहीं, भाजपा अब तक 136 विधानसभा क्षेत्र के लिए ही उम्मीदवार तय कर पाई है।

मध्य प्रदेश चुनाव में एक सीट पर चाचा-भतीजे के बीच है लड़ाई (फोटो- INCMadhyaPradesh)

MP Election: मध्य प्रदेश में चुनावी लड़ाई में दोस्ती, रिश्तेदारी सब दांव पर लगी है। कहीं चाचा-भतीजे के बीच चुनवी लड़ाई है, तो कहीं समधी-समधन के बीच। ऐसे उम्मीदवार दोनों पार्टियों में हैं। चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, ऐसी लड़ाई कई जगह देखने को मिल रही है।

सागर की लड़ाई

राज्य में वर्तमान में जो स्थिति उभर रही है, उसमें सागर में सबसे रोचक मुकाबला नजर आ रहा है क्योंकि यहां पर भाजपा ने शैलेंद्र जैन तो वहीं कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को मैदान में उतारा है। दोनों के रिश्ते को देखें तो शैलेंद्र जेठ हैं तो वहीं निधि उनके छोटे भाई की पत्नी हैं। कुल मिलाकर यहां मुकाबला जेठ और बहू के बीच है।

End Of Feed