MP Election: मध्य प्रदेश में बागी बने BJP-CONG के लिए सिरदर्द, दोहरा सकता है 2018 का इतिहास

MP Election: राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। राज्य में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। दोनों ही राजनीतिक दलों को उम्मीदवार के चयन में भारी मशक्कत के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश में बागी बिगाड़ेंगे खेल

MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बागी भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। दोनों ही पार्टियों में टिकट बंटवारे के बाद बगावत दिखने को मिल रहा है। कहां पार्टी ऑफिस पर हमला हो रहा है तो कहीं निर्दलीय उतरने की तैयारी। बीजेपी में तो पांचवीं लिस्ट पर ऐसा बवाल मचा है कि जबलपुर में केंद्रीय भूपेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की हो गई। सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। हाल ये हुआ कि सुरक्षाकर्मी पिस्तौल निकालने लगा।

टिकट बंटवारे के साथ ही बवाल

राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। राज्य में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। दोनों ही राजनीतिक दलों को उम्मीदवार के चयन में भारी मशक्कत के दौर से गुजरना पड़ रहा है। टिकट मिलने और काटने से कई इलाकों में असंतोष भी उभर रहा है और नाराज नेता पार्टियां छोड़कर दूसरे दल का दामन थामने में लगे हैं तो वहीं विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पीछे नहीं है।

End Of Feed