MP Chunav: सीएम शिवराज ने पत्नी संग डाला वोट, बोले- लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का मिल रहा है प्यार

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी पत्नी साधना सिंह वोट डाला और कहा कि मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है।

CM Shivraj Singh Chouhan cast his vote with his wife

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: सीएम शिवराज ने पत्नी संग डाला वोट

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मुख्यमंत्री और बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने वोट डाला। इससे पहले सीहोर में महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के एक मंदिर में पूजा की। सीएम शिवराज ने कहा कि हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा की कमल का बटन दबाएं। कमल का बटन गरीबों के लिए आवास लेकर आता है, यह कमल का बटन निशुल्क गेहूं लेकर आता है, यह बटन वंदे भारत ट्रेन लेकर आता है। मध्य प्रदेश में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा सीटों और मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ बूथों को छोड़कर, जहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकते हैं। बीजेपी उस राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है जहां उसने पिछले 20 वर्षों में से करीब 18 वर्षों तक शासन किया है और कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार को हटाने की इच्छुक है।

करीब 42,000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग उपलब्ध कराई गई है। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। यह चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। लगभग 5.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि 5,000 से अधिक बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हैं और 183 मतदान केंद्र विकलांगों द्वारा संचालित हैं। लोकसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले आने वाले ये चुनाव विभिन्न कारणों से भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। बीच में करीब 15 महीने की अवधि को छोड़कर बीजेपी 2003 से राज्य में सत्ता में है। मध्य प्रदेश में अपनी सभी 230 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है और चार अन्य राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited