MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Result: चुनावी समर में उतरे मामा शिवराज और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, अरविंद और नरोत्तम हारे

MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Result: मध्यप्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा के लिए 17 नवंबर को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा था जानिए कैसा है मतगणना में उनका हाल?

Shivraj Singh Chouhan and Council Of Ministers

शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल का विधानसभा चुनाव 2023 में परिणाम

Member of Parilaments in MP Lagislative Assembly Elections: मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नीतिगत निर्णय करते हुए शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के 34 में से 24 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय किया। कुछ मंत्रियों के टिकट कटे तो उनके बच्चों को उनकी जगह चुनावी समर में उतारा गया। ज्यातिरादित्य सिंधिया के खेमे वाले छह मंत्रियों को भी दोबारा टिकट मिले हैं। जानिए मतगणना में कैसा है शिवराज सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का हाल?

76559
क्रमांकउम्मीदवारमंत्रालयसीटमतपरिणाम
1शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री बुधनी1,64,951 1,04,974 वोट से जीते
2डॉ. अरविंद सिंह भदौरियासहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधनअटेर4881919788 वोट से हारे
3नरोत्तम मिश्रागृहदतिया80492 7156 वोट से हारे
4भूपेंद्र सिंह नगरीय विकास एवं आवासखुरई10643647325 वोट से जीते
5गोपाल भार्गव लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योगरहेली130916 72800 वोट से जीते
6बृजेंद्र प्रताप सिंहखनिज साधन, श्रमपन्ना 96668 17910 वोट से जीते
7बिसाहूलाल सिंह खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षणअनूपपुर77110 20419 वोट से जीते
8मीना सिंह मांडवेआदिम जाति कल्‍याण, अनुसूचित जाति कल्‍याणमानपुर8608925265 वोट से जीतीं
9रामकिशोर कांवरेआयुष (स्‍वतंत्र प्रभार), जल संसाधनपरसवाड़ा7180725633 वोट से हारे
10राजेंद्र शुक्ल जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीरीवा77680 21339 वोट से जीते
11कमल पटेलकिसान कल्‍याण एवं कृषि विकासहरदा93683870 वोट से हारे
12भारत सिंह कुशवाहउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण राज्यमंत्रीग्वालियर ग्रामीण
3282 वोट से हारे13कुंवर विजय शाहवनहरसूद 11658059996 वोट से जीते14विश्वास सारंगचिकित्‍सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वासनरेला123488 24199 वोट से जीते15प्रेम सिंह पटेलपशुपालन, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याणबड़वानी90025
11172 वोट से हारे16डॉ. मोहन यादवउच्‍च शिक्षाउज्जैन दक्षिण9569912941 वोट से जीते17जगदीश देवड़ा वाणिज्यिक कर, वित्‍त योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीमल्हारगढ़115498 59024 वोट से जीते18हरदीप सिंह डंगनवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरणसुवासरा123504 23152 वोट से जीते19ओमप्रकाश सखलेचासूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकीजावद60458 2364 वोट से जीते20तुलसीराम सिलावटजल संसाधन, मछुआ कल्‍याण तथा मत्‍स्‍य विकाससांवेर151048 68854 वोट से जीते21राजवर्धन सिंह दत्तीगांव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहनबदनवार80728 36693 वोट से जीते22प्रदुम्य सिंह तोमरऊर्जाग्वालियर104775 19140 वोट से जीते23गोविंद राजपूतराजस्‍व, परिवहनसुरखी83551 2178 वोट से जीते24प्रभुराम चौधरी लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याणसांची122960 44273 वोट से जीते25राहुल सिंह लोधीकुटीर एवं ग्रामोद्योग विभागखरगापुर69376 8375 वोट से पीछे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited