MP: भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को देवर ने पीटा, CM शिवराज ने पीड़िता से मुलाकात कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा

परिवार वालों द्वारा पीटे जाने की शिकार इस मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। पीड़ित महिला समीना बी, अपने दो बच्चों - एक बेटे और एक बेटी के साथ चौहान के घर पहुंची और अपनी सुरक्षा पर चिंता जताई।

पीड़ित महिला से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीहोर जिले में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने पर एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की पिटाई कर दी। पीड़ित महिला मुस्लिम समुदाय है। यह घटना 4 दिसंबर को जिले के बरखेड़ा हसन गांव में हुई जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई और मामले में कार्रवाई की मांग की। घटना के सामने आने पर इस मुस्लिम महिला से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और उसे पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात

परिवार वालों द्वारा पीटे जाने की शिकार इस मुस्लिम महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। पीड़ित महिला समीना बी, अपने दो बच्चों - एक बेटे और एक बेटी के साथ चौहान के घर पहुंची और अपनी सुरक्षा पर चिंता जताई। जिसके बाद सीएम ने उन्हें सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
End Of Feed