'मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा आरक्षण', लालू प्रसाद यादव ने दिया बयान, पीएम मोदी का पलटवार कह दी ये बात-Video

INDI अलायंस की प्रमुख नेता और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने का समर्थन कर दिया है, इसे लेकर पीएम मोदी का पलटवार सामने आया है।

Muslim Reservation

लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने का समर्थन किया

मुख्य बातें
  1. लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण देने का समर्थन कर दिया है
  2. उनका कहना है कि 'मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा आरक्षण'
  3. पीएम मोदी ने कहा-'कांग्रेस चुप है लेकिन आज उसके एक सहयोगी ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि की'
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने एक बार फिर मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि 'मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा आरक्षण' इस बयान को लेकर विवाद शुरू होना तय माना जा रहा है, गौर हो कि अभी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पिछड़ों, वंचितों और अदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने देंगे।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए, लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि वोट हमारी तरफ हैं उन्होंने भाजपा पर जंगल राज के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं इसके बाद लालू यादव से मुसलमानों को आरक्षण के मुद्दे पर सवाल किया गया, इस पर लालू ने कहा- 'आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा'

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दागा ये सवाल

मध्य प्रदेश के धार में एक सार्वजनिक सभा के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस चुप है लेकिन आज उसके एक सहयोगी ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि की। उनके नेता जो चारा घोटाले के सिलसिले में जेल में हैं और उन्हें सजा हुई है कोर्ट...अभी जमानत पर बाहर आए हैं...उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, सिर्फ आरक्षण नहीं, उनका कहना है कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए...
गौर हो कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को आयोजित किए जाएंगे वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited