उद्धव के सुझाव पर पवार के बाद पटोले की भी 'ना', चुनाव के बाद ही MVA से CM पद का चेहरा होगा तय

Sharad Pawar : राकांपा नेता ने कहा कि एमवीए के नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेना चाहिए और आपस में बात करनी चाहिए। साथ ही सीट बंटवारे की प्रक्रिया और चुनाव अभियान जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए। दरअसल, चुनाव नजदीक आते ही एमवीए के दलों में सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए छटपटाहट शुरू हो गई है।

sharad pawar

एमवीए में सीएम पद के लिए फूट नजर आ रही है।

मुख्य बातें
  • महाविकास अघाडी़ में सीएम पद को लेकर फूट बढ़ती नजर आ रही है
  • उद्धव ठाकरे ने सुझाव दिया था कि वह एमवीए के चेहरे का समर्थन करेंगे
  • पवार और नाना पटोले ने कहा है कि चुनाव बाद सीएम फेस पर फैसला होगा

Sharad Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की जरूरत नहीं है। कोल्हापुर में मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद हो जाएगा। चुनाव में जिस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक जीतकर आएंगे, सीएम उसी दल से बनना चाहिए।

सीट बंटवारे पर आपस में बातचीत करे MVA- पवार

राकांपा नेता ने कहा कि एमवीए के नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेना चाहिए और आपस में बात करनी चाहिए। साथ ही सीट बंटवारे की प्रक्रिया और चुनाव अभियान जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए। दरअसल, चुनाव नजदीक आते ही एमवीए के दलों में सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए छटपटाहट शुरू हो गई है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आपसी लड़ाई रोकने के लिए एमवीए को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमवीए इस पद के लिए जिसे भी आगे करेगा, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कहा- 'पीएम मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से पराजित'

चुनाव के बाद सीएम का चेहरा तय होगा-नाना पटोले

पवार ने कहा कि एमवीए के बीच बातचीत में ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ (पीडब्ल्यूपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इन पार्टियों का राज्य के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए की मदद की थी।’एमवीए का सीएम चेहरा कौन होगा, इसके बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि चुनाव के बाद एमवीए बैठक करेगा और उसके बाद सीएम चेहरे पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा, 'हम एमवीए के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला हो चुका है।'

हम सीएम चेहरे का समर्थन करेंगे-उद्धव

एमवीए की दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस एवं राकांपा की 'ना' उद्वव ठाकरे के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि उद्धव के मन में कहीं न कहीं यह दबी हुई इच्छा है कि चुनाव से पहले एमवीए की तरफ से उन्हें सीएम पद का चेहरा घोषित किया जाए। पिछले दिनों उन्होंने सीएम चेहरे पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के पास अगर कोई चेहरा है तो वे इसकी घोषणा करे, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited