उद्धव के सुझाव पर पवार के बाद पटोले की भी 'ना', चुनाव के बाद ही MVA से CM पद का चेहरा होगा तय

Sharad Pawar : राकांपा नेता ने कहा कि एमवीए के नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेना चाहिए और आपस में बात करनी चाहिए। साथ ही सीट बंटवारे की प्रक्रिया और चुनाव अभियान जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए। दरअसल, चुनाव नजदीक आते ही एमवीए के दलों में सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए छटपटाहट शुरू हो गई है।

एमवीए में सीएम पद के लिए फूट नजर आ रही है।

मुख्य बातें
  • महाविकास अघाडी़ में सीएम पद को लेकर फूट बढ़ती नजर आ रही है
  • उद्धव ठाकरे ने सुझाव दिया था कि वह एमवीए के चेहरे का समर्थन करेंगे
  • पवार और नाना पटोले ने कहा है कि चुनाव बाद सीएम फेस पर फैसला होगा

Sharad Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की जरूरत नहीं है। कोल्हापुर में मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद हो जाएगा। चुनाव में जिस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक जीतकर आएंगे, सीएम उसी दल से बनना चाहिए।

सीट बंटवारे पर आपस में बातचीत करे MVA- पवार

राकांपा नेता ने कहा कि एमवीए के नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेना चाहिए और आपस में बात करनी चाहिए। साथ ही सीट बंटवारे की प्रक्रिया और चुनाव अभियान जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए। दरअसल, चुनाव नजदीक आते ही एमवीए के दलों में सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए छटपटाहट शुरू हो गई है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आपसी लड़ाई रोकने के लिए एमवीए को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमवीए इस पद के लिए जिसे भी आगे करेगा, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।

End Of Feed