श्रीकांत शिंदे के माथे पर 'मेरे बाप गद्दार है' लिखा जाना चाहिए, प्रियंका चतुर्वेदी के कड़वे बोल, मचा संग्राम

एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में शिवसेना (अविभाजित) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी जिसकी वजह से ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई थी।

Priyanka Chaturvedi

प्रियंका चतुर्वेदी

Priyanka Chaturvedi News: लोकसभा चुनाव 2024 की गहमागहमी में विवादित बयान देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा ही एक विवादास्पाद बयान दिया है। महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के माथे पर ‘मेरा बाप गद्दार’है लिखा जाना चाहिए। उनके इस बयान पर अब सियासी संग्राम मचा हुआ है। श्रीकांत मुंबई के नजदीक कल्याण लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद और शिवसेना के उम्मीदवार हैं।

घाटकोपर में एक चुनावी रैली में दिया बयान

शिवसेना (UBT) के मुंबई उत्तर पूर्व सीट से उम्मीदवार संजय दीना पाटिल के समर्थन में बुधवार को घाटकोपर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने 1975 में प्रदर्शित फिल्म दीवार का संदर्भ दिया। उन्होंने कहा, एक हिंदी फिल्म थी जिसमें बेटे के हाथ पर लिखा था मेरा बाप चोर है। इसी तरह श्रीकांत शिंदे के माथे पर ‘मेरा बाप गद्दार है’ लिखा जाना चाहिए।

एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में की थी बगावत

एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में शिवसेना (अविभाजित) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी जिसकी वजह से ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई थी। शिंदे ने बाद में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने। चतुर्वेदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा, वह मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण इस तरह की टिप्पणियां कर रही हैं। उनका राज्यसभा का कार्यकाल जल्द समाप्त हो रही है, इसलिए दूसरे कार्यकाल के लिए लॉबिंग कर रही हैं।

संजय निरुपम का पलटवार

वहीं, प्रियंका के इस बयान पर हंगामा मच गया है। इसे लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, 'शिवसेना (यूबीटी) की महिला सांसद ने कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि 'मेरा बाप गद्दार है'। मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि धोखा तो शिव सेना (यूबीटी) ने दिया है, उद्धव ठाकरे ने धोखा दिया है। उन्होंने भाजपा, जनता और बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया है। अगर आप चाहते हैं कि श्रीकांत के माथे पर भी 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा हो, तो आगे बढ़ें। आदित्य ठाकरे के माथे पर 'मेरा बाप महा गद्दार है' लिखना चाहिए क्योंकि उन्होंने सच में धोखा दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited