Nagpur Lok Sabha Seat: नागपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के नितिन गडकरी बनाम कांग्रेस के विकास ठाकरे, कौन मारेगा बाजी; समझिए सियासी समीकरण

Nagpur Lok Sabha Seat: पिछले दो लोकसभा चुनावों में नागपुर लोकसभा सीट पर भाजपा को जीत का स्वाद चखने को मिला है। लोकसभा चुनाव-2024 में यहां से बीजेपी प्रत्याशी नितिन गडकरी का मुकाबला विकास ठाकरे से है। 4 जून को चुनाव के नतीजें आते ही साफ हो जाएगा कि क्या इस बार भी नागपुर से बीजेपी जीत का परचम लहराती है या फिर इस बार जनता कांग्रेस को मौका देती है।

नागपुर लोक सभा सीट पर है कांटे की टक्कर

Nagpur Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र के नागपुर लोस सभा सीट पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था। नागपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गृह नगर और राजनीतिक दलों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है, क्योंकि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में दूसरा सबसे बड़ा सीट धारक क्षेत्र नागपुर ही है। राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में से एक नागपुर ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में लगातार भगवा पार्टी (BJP) का समर्थन किया है। 2014 और 2019 दोनों में, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां से जीत दर्ज की है। नागपुर में चुनावी लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक बार फिर नितिन गडकरी ने यहां से अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के विकास ठाकरे से इस सीट पर उनका मुकाबला हुआ। उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव 2014 में नागपुर सीट से सात बार के कांग्रेस सांसद विलास मुत्तेमवार के खिलाफ लड़ा था और उन्हें 5.87 लाख (54.17 प्रतिशत) वोट पाकर हराया, जबकि मुत्तेमवार को 3.02 लाख वोट (27.92 प्रतिशत) मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद, गडकरी ने फिर से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को 2,16,000 मतों के अंतर से हराया था और वोट शेयर में सुधार करते हुए 6.60 लाख (55.67 प्रतिशत) कर लिया, जबकि नाना पटोले को 4.44 लाख वोट (37.45 प्रतिशत) मिले थे। अब 4 जून को लोक सभा चुनाव-2024 के नतीजे सामने आने वाले है, और ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि नितिन गडकरी फिर से यहां से जीत का परचम लहराते है या फिर जनता इस बार कांग्रेस को मौका देती है।

End Of Feed