PM Narendra Modi Exclusive Interview: 'हम किसी का हक नहीं छीन रहे', संविधान बदलने के आरोपों पर क्या बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी पर लगे संविधान बदलने के आरोपों को लेकर टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा ने पीएम मोदी से खास बातचीत की।

PM Narendra Modi Exclusive Interview
PM Narendra Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे बार प्रधानमंत्री बने तो वह देश का संविधान बदल देंगे। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा ने खास बातचीत की। पढ़ें, पीएम मोदी ने 'संविधान बदल देंगे' के आरोपों पर क्या कहा।

'किसी का हक नहीं छीन रहे'

इस खास बातचीत में जब विपक्ष के आरोप संविधान बदलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने कहा कि मैं संविधान की भावना को जीना चाहता हूं, मैं संविधान के शब्दों का प्रतिष्ठा बढ़ाना चाहता हूं और ऐसा मैं पहले दिन से कह रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हम किसी का हक नहीं छीन रहे हैं, हम धर्म को आधार मानने का विरोध कर रहे हैं। संविधान की भावना के विरुद्ध धर्म के आधार पर आरक्षण, इसका मतलब ये नहीं कि मुसलमान को फायदा नहीं मिलेगा।

PM Narendra Modi Exclusive Interview

तस्वीर साभार : Times Now Digital
End Of Feed