PM Modi Exclusive Interview: न्यूज आवर और न्यूज की पाठशाला शो के मुरीद हुए पीएम मोदी, जमकर की तारीफ
PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग ए़डिटर सुशांत सिन्हा से बातचीत के दौरान न्यूज आवर और न्यूज की पाठशाला की तारीफ की। पढ़ें, उन्होंने क्या कहा।
PM Narendra Modi Exclusive Interview
PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत की। इस खास बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने न्यूज आवर और न्यूज की पाठशाला कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उन्हें ये शो अच्छा लगता है। न्यूज की पाठशाला में एनालिसिस करने के तरीका उन्हें काफी अच्छा लगता है। पेश है टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ पीएम मोदी की खास बातचीत।
पीएम मोदी ने की न्यूज की पाठशाला की तारीफ
टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में जब पीएम मोदी से विपक्षी नेताओं को जेल में डालने को लेकर तानाशाह जैसे आरोपों पर सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने कहा, मैं आप लोगों से आग्रह करूंगा, क्योंकि टाइम्स नाउ की अपनी एक प्रतिष्ठा है। क्या साइंटिफिक तरीके से इस सब्जेक्ट का एनालिसिस हो सकता है? जैसे सुशांत आप पाठशाला चलाते हैं। आप न्यूज की पाठशाला कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा सरकार के ऐसे कार्यों को लिखो और फिर उसका एनालिसिस कीजिए।
यह भी पढ़ेंः Times Now Navbharat पर पीएम मोदी का सबसे भावनात्मक इंटरव्यू, एक-एक आरोप का दिया जवाब, जानिए क्या-क्या कहा
विपक्षी नेताओं से पीएम मोदी के सवाल
न्यूज की पाठशाला कार्यक्रम की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने तानाशाही के आरोपों पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से सवालिया लहजे में कहा कि आप मोदी की पार्टी के पहले जो नेता थे किसने क्या किया, टिक मार्क करो और फिर उनके परनाना ने क्या किया, टिक मार्क करो। पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी का पहला संशोधन क्या था? इमरजेंसी के वक्त पत्रकार जेलों में कविता लिखते थे। आपको गाना नहीं पसंद आया, तो गायक को जेल में डाल दिया। विपक्ष के नेता जेल में पड़े थे, कितने लोग पड़े थे, कितने समय पड़े थे, क्या कारण थे।
यह भी पढ़ेंः PM Narendra Modi Exclusive Interview Live Updates: पीएम मोदी का सबसे इमोशनल इंटरव्यू, टाइम्स नाउ नवभारत पर
न्यूज आवर शो का लेवल ही अलग: पीएम मोदी
इस खास बातचीत में पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा संविधान के दुरुपयोग को लेकर कहा कि नौसेना की जहाज लेकर पिकनिक मनाते थे। बताइए कौन सी डेमोक्रेसी थी। आप समझाइए मनमाने तरीके से लोगों का घर गिराना, नसबंदी करवाई? किस प्रकार से करवाई थी आपने गायत्री देवी के साथ क्या जुल्म किया था? आपने आर्टिकल 356 का 100 बार दुरुपयोग किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इन प्वाइंट को न्यूज की पाठशाला कार्यक्रम में दिखाइए। मैं तो मानता हूं इस मुद्दे पर एक सप्ताह तक न्यूज की पाठशाला कार्यक्रम चलेगी। साथ ही विपक्ष जो आरोप लगाते हैं वो निराधार साबित हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम पूरी तरह डेमोक्रेट हैं। हमारी रगों में डेमोक्रेसी है। पीएम मोदी ने न्यूज आवर शो की तारीफ करते हुए कहा कि आपका न्यूज आवर हो, न्यूज की पाठशाला हो उसका एक अलग लेबल है। मैं मानता हूं यह ठीक है कि न्यूज आवर में तू-तू करने वाले लोग भी आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited