National Conference Manifesto: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र, अनुच्छेद 370 की बहाली का किया वादा

National Conference Manifesto: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राठेर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी। इस समिति में पार्टी के श्रीनगर से सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र

मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव होंगे
  • 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर को पहला चरण होगा
  • दूसरा चरण 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे

National Conference Manifesto: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। नेशमल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो वो आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करेगी।

कश्मीरी पंडितों की वापसी पर भी घोषणा

शनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में 12 ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिनमें अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के साथ-साथ 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का कार्यान्वयन शामिल हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नेकां के घोषणापत्र में सभी राजनीतिक कैदियों के लिए माफी और कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानजनक वापसी का भी वादा किया गया है।

End Of Feed