संजय गांधी के साथ पढ़े नवीन पटनायक, पहनते थे जींस-टीशर्ट, राजनीति ने बदल दिया पहनावा

Naveen Patnaik : 17 अप्रैल 1997 को बीजू पटनायक की हृदयाघात से मौत हो गई। उनके निधन से अस्का लोकसभा सीट से रिक्त हो गई। इस सीट पर उपचुनाव होना था। इस सीटे के लिए जनता दल ने पहले पटनायक के उद्योगपति एवं बड़े बेटे प्रेम पटनायक को चुनाव लड़ाने की पेशकश की।

ओडिशा के सीएम हैं नवीन पटनायक।

Naveen Patnaik : ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री पद पर नवीन पटनायक दो दशक से भी ज्यादा समय से कायम हैं। 78 साल के हो चुके नवीन यदि विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं तो सीएम के रूप में उनकी यह शायद अंतिम पारी हो सकती है। अपने बाद राजनीति में उन्होंने अपनी कोई पारिवारिक विरासत नहीं बनाई है। उनकी विरासत उनके पूर्व नौकरशाह वीके पांडियन के हवाले है। इस बार नवीन अगर सीएम बने तो वह पवन कुमार चामलिंग के सबसे ज्यादा सीएम रहने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। राजनीति में नवीन का आना भी एक घटना है। वह राजनीति के दांव-पेंच से दूर अपनी कला-संस्कृति और लेखन में अपना हुनर दिखा रहे थे।

राजनीति में नवीन का आना एक घटना की तरह था

17 अप्रैल 1997 को बीजू पटनायक की हृदयाघात से मौत हो गई। उनके निधन से अस्का लोकसभा सीट से रिक्त हो गई। इस सीट पर उपचुनाव होना था। इस सीटे के लिए जनता दल ने पहले पटनायक के उद्योगपति एवं बड़े बेटे प्रेम पटनायक को चुनाव लड़ाने की पेशकश की लेकिन उन्होंने अपने कारोबारी एवं निजी व्यस्तताओं का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया। प्रेम के मना करने के बाद बीजू पटनायक की बेटी गीता मेहता के नाम पर भी विचार हुआ लेकिन उस समय वह देश में नहीं बल्कि अमेरिका में थीं। इसका बाद उनके छोटे बेटे नवीन पटनायक के नाम पर चर्चा हुई।

End Of Feed