NCP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जीशान सिद्दीकी को बनाया बांद्रा ईस्ट से अपना प्रत्याशी

Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है। वहीं पार्टी ने जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट से टिकट दिया है।

एनसीपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

Maharashtra Assembly Elections-2024: एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी। जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे।

NCP की इस दूसरी सूची में सात उम्मीदवारों को शामिल किया गया है और पहले 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। NCP के अब तक कुल 45 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं और यह तय हो गया है कि अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे। अजित पवार समूह की इस सूची में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। निशिकांत पाटिल को इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्र से मौका दिया गया है, जबकि संजयकाका पाटिल को तासगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। सना मलिक अणुशक्ति नगर से, जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से, सुनील टिंगरे वडगांव शेरी से, ज्ञानेश्वर कटके शिरूर से और प्रताप पाटिल चिखलीकर लोहा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं।

अजित पवार के गुट की दोनों सूचियों में कुल 45 उम्मीदवार शामिल हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए बड़ी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले घोषित पहली सूची में पवार गुट ने 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब इन सात नए उम्मीदवारों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में पवार समूह के समर्थकों के नेटवर्क को मजबूत करने की उम्मीद है।

End Of Feed