NCP Sharadchandra Pawar Election 2024 Winner List: लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी NCP के जीते उम्मीदवारों की लिस्ट
NCP Sharadchandra Pawar Election 2024 Winner List, शरद पवार की पार्टी NCP के लोकसभा चुनाव 2024 जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची : शरद पवार की पार्टी NCP (शरदचंद्र पवार) ने इस लोकसभा चुनाव में 7 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को एक बार फिर से बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था।
शरद पवार की पार्टी NCP के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की स्थिति
NCP Sharadchandra Pawar Lok Sabha Election 2024 Winner List: लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं गौर हो कि इस बार इंडिया एलायंस ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को कड़ी टक्कर दी और काफी अच्छे रिजल्ट लेकर आया है, जो रिजल्ट सामने आया है, उसमें NDA को भले ही बहुमत मिला हो। लेकिन इससे विपक्ष गठबंधन INDIA को बड़ा मनोबल मिला है।
वहीं बात करें INDIA गठबंधन के अहम हिस्सा शरद पवार की पार्टी NCP (शरदचंद्र पवार) की तो इस लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 7 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार थीं।
देख लें NCPSP (शरदचंद्र पवार) के जीते उम्मीदवारों की लिस्ट-
लोकसभा | जीते | हारे |
वीड | बजरंग सोनवणे (NCP शरद पवार) | पंकजा मुंडे (बीजेपी) |
भिवंडी | सुरेश उर्फ बाल्यामामा म्हात्रे (NCP शरद पवार) | कपिल मोरेश्वर (बीजेपी) |
वर्धा | अमर काले (NCP शरद पवार) | रामदास ताड़स (बीजेपी) |
दिंडोरी | भाष्कर भगरे (NCP शरद पवार) | भारती प्रवीन (बीजेपी) |
बारामती | सुप्रिया सुले (NCP शरद पवार) | सुनेत्रा पवार (एनसीपी अजीत पवार) |
शिरूर | अमोल कोल्हे (NCP शरद पवार) | अधलराव शिवाजी दत्तात्रेय (एनसीपी अजीत पवार) |
अहमदनगर | निलेश लंके (NCP शरद पवार) | आरती किशोर कुमार हलधर (अन्य) |
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इससे पहले शरद पवार गुट वाली एनसीपी ने 30 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी तब पहली सूची में 5 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी वहीं बाद में की लिस्ट में शरद पवार गुट की ओर से दो नए उम्मीदवारों की की घोषणा के बाद कुल 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited