दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए BJP के बनाया खास प्लान, अभियान को तेज करेंगे NDA सांसद; जानें खास बातें

Election Campaign in Delhi: सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि राजग सांसद दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को तेज करेंगे। सूत्रों ने बताया कि दो-दो सांसदों वाले प्रत्येक समूह को दिल्ली में एक-एक मंडल का जिम्मा सौंपा गया है और वे शनिवार से लेकर तीन फरवरी को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक अभियान चलाएंगे।

BJP Plan for Delhi Election Campaign

NDA सांसद दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को तेज करेंगे।

BJP Plan for Delhi Election Campaign: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को तेज करने के मकसद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों को विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंप रही है। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को सांसदों को सौंपे गए क्षेत्रों में उनसे गहन संपर्क अभियान शुरू करने का आग्रह किया।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक चलाएंगे अभियान

सूत्रों ने बताया कि दो-दो सांसदों वाले प्रत्येक समूह को दिल्ली में एक-एक मंडल का जिम्मा सौंपा गया है और वे शनिवार से लेकर तीन फरवरी को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक अभियान चलाएंगे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

राजग सांसदों की एक बैठक में जेपी नड्डा ने की अपील

नड्डा ने राजग सांसदों की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भाजपा के प्रमुख सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे। एक सांसद ने बताया कि उन्हें 59 बूथ पर मतदाताओं से संपर्क साधने का काम दिया गया है, जिनमें से 31 बूथ चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई अन्य सांसदों को भी इसी तरह का जिम्मा सौंपा गया है।

भाजपा ने पहले ही केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय स्तर के संगठनात्मक पदाधिकारियों समेत अपने कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए तैनात कर दिया है और उन्हें विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभारी बना दिया है। भाजपा आम आदमी पार्टी को हराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जो 2015 से दिल्ली में सत्ता में है। भाजपा ने हाल में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की थी, जहां उसे लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited