News24 Todays Chanakya Exit Poll: न्यूज24 टुडेज चाणक्या कर्नाटक एग्जिट पोल में जानिए किसकी सरकार

News24 Todays Chanakya Exit Poll: न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में पाया गया कि 40 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मतदान किया। वहीं 26 फीसदी वोटरों ने पार्टी और उसके उम्मीदवारों को देखकर वोट किया है।

News24 Todays Chanakya Exit Poll में कर्नाटक में किसकी बन रही सरकार

News24 Todays Chanakya Exit Poll: न्यूज24 टुडेज चाणक्या कर्नाटक एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रही है। कांग्रेस राज्य में सत्ता में वापसी कर रही है। बीजेपी को इस एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में झटका लग सकता है।

कांग्रेस की सरकार

न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 120 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की, उसके बाद भाजपा को 92 सीटें और जद (एस) को 12 सीटें मिलीं। वोट प्रतिशत में भी कांग्रेस, बीजेपी से आगे दिख रही है।

सीटों का हाल
पार्टीसीट
कांग्रेस120 ± 11
बीजेपी92 ± 11
जेडीएस12 ± 7
अन्य0 ± 3
वोटिंग प्रतिशत
पार्टीवोट प्रतिशत
बीजेपी39% ± 3%
कांग्रेस42% ± 3%
जेडीएस13% ± 3%
अन्य6% ± 3%
किन मुद्दों पर वोट

न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में पाया गया कि 40 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मतदान किया। वहीं 26 फीसदी वोटरों ने पार्टी और उसके उम्मीदवारों को देखकर वोट किया है। इसके अलावा 19 फीसदी ने कहा कि उन्होंने विकास के लिए, 6 फीसदी ने स्थानीय मुद्दों के लिए और 4 फीसदी ने कुछ अन्य मुद्दों के लिए मतदान किया है।

End Of Feed