Maharashtra BJP Candidate List: महाराष्ट्र में BJP ने 20 उम्मीदवारों को दिया टिकट, गडकरी-पीयूष गोयल और पंकजा मुंडे को टिकट

Maharashtra BJP Candidate List: बीजेपी की दूसरी सूची में महाराष्ट्र की 20 सीटों पर 5 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है। इसके अलावा कई दिग्गज नेताओं को भी टिकट दिया गया है। इसमें नागपुर लोकसभा सीट से पार्टी के दिग्गज नेता नितिन जयराम गडकरी को टिकट दिया है। इसके अलावा मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे का नाम शामिल है।

महाराष्ट्र में BJP ने 20 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Maharashtra BJP Candidate second List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 72 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र की 20 सीटें पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे समेत कई दिग्गजों के नाम हैं। पार्टी ने 20 सीटों पर 6 नए चेहरों का ऐलान किया है, जबकि 14 सीटों पर पुराने चेहरों को दोबारा रिपीट किया गया है।

बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में नागपुर लोकसभा सीट से पार्टी के दिग्गज नेता नितिन जयराम गडकरी को टिकट दिया है। इसके अलावा मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा निलिख बडसे, अकोला से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास तडस, चंद्रपुर से सुधीर मुंगटीराव, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल को टिकट दिया गया है।

20 सीटों पर 5 महिला उम्मीदवार

बीजेपी की दूसरी सूची में महाराष्ट्र की 20 सीटों पर 5 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है। इसमें नंदुरबार से डॉ. हिना विजयकुमार गावित, जलगांव से स्मिता वाघ, रावेर से रक्षा निलिख खडसे, डिंडोरी से डॉ. भारती प्रवीण पवार और बीड से पंकजा मुंडे का नाम शामिल है। मुंबई उत्तर से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट कट गया है, उनकी जगह पीयूष गोयल पर भरोसा जताया गया है। इसी तरह मुंबई उत्तर पूर्व से मौजूदा सांसद मनोज कोटक की जगह मिहिर कोटेचा को टिकट मिला है।

End Of Feed