नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ जोड़कर मांगी थी माफी- तेजस्वी यादव ने किया दावा, बताया क्यों किया था JDU से दोबारा गठबंधन

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब 2022 में फिर से महागठबंधन में आना चाहते थे, तब उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पिछले विश्वासघातों के लिए माफी मांगी थी।

लालू यादव से नीतीश कुमार ने मांगी थी माफी- तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार लेकर ऐसा दावा कर दिया है, जिससे आने वाले दिनों में जदयू और राजद के बीच वार-पलटवार और बढ़ सकता है। दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दोबारा से गठबंधन करने के लिए नीतीश कुमार ने उनके पिता लालू यादव से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी।

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर लगाए थे गंभीर आरोप- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब 2022 में फिर से महागठबंधन में आना चाहते थे, तब उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पिछले विश्वासघातों के लिए माफी मांगी थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने तेजस्वी यादव के हवाले से कहा- "माफी की भीख मांगने के बाद नीतीश जी ने मेरे माता-पिता से कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने और उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।"

तेजस्वी यादव ने बताया क्यों किया नीतीश से गठबंधन

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी दोबारा, नीतीश कुमार पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं थी, सरकार बनाने के लिए इच्छुक नहीं थी, लेकिन जब देशभर के नेताओं से इसपर बात हुई तो उन्होंने सलाह दी कि नीतीश के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए। तेजस्वी यादन ने कहा- "शुरुआत में हम उन पर दोबारा भरोसा करने के इच्छुक नहीं थे। लेकिन देशभर के नेताओं से बातचीत हुई, सभी की राय थी कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई के व्यापक हित में हमें सहमत होना चाहिए, इसलिए हमने एक कुर्बानी दी।"

End Of Feed