बीमा भारती के पलटी मारने पर छलका नीतीश कुमार का दर्द, बोले-ऐसे लोगों पर भरोसा मत करिए हमें मौका दीजिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा को वोट देने की अपील की।

बीमा भारती पर बरसे नीतीश कुमार

मुख्य बातें
  • पूर्णिया सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में नीतीश की रैली
  • पूर्णिया से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती पर नीतीश ने कसा तंज
  • बीमा भारती के जदयू छोड़ने और राजद में जाने पर छलका नीतीश का दर्द

राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। बिहार की राजनीति में मंगलवार को ऐसा ही नजारा देखने लगा। राजनीति में पलटी मारने के लिए मशहूर नीतीश कुमार अपने एक विधायक के पलटी मारने पर खफा दिखे। इस दौरान नीतीश कुमार के दर्द भी जनता के सामने छलका। दरअसल नीतीश कुमार पूर्णिया सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, यहां से राजद ने कभी जदयू नेता रहीं बीमा भारती को मैदान में उतारा है।

बीमा भारती पर क्या बोले नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा को वोट देने की अपील की। इस बीच, उन्होंने पूर्णिया से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि बीमा भारती पहले हमारी पार्टी में थीं।

End Of Feed