बंगाल में ममता से मंत्रणा के बाद UP पहुंचे 'मोदी विरोधी' नीतीशः बोले- मुझे पद की नहीं है आस, सिर्फ प्रचार के भरोसे है सरकार
वैसे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले दिन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की थी। दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया।
नीतीश कुमार,अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर साफ किया है कि उन्हें सत्ता और पद को लेकर आस नहीं है। जेडी(यू) के वरिष्ठ नेता ने इस दौरान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर भी जुबानी प्रहार किया। कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ प्रचार के भरोसे है। ये बातें कुमार ने सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कहीं। वह इस दौरान सूबे के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे। साल 2024 के आम चुनाव के पहले मोदी विरोधी नीतीश विपक्षी खेमे में एकजुटता लाने के प्रयास के तहत यादव के पास पहुंचे।
यूपी की राजधानी में कुमार ने कहा- अगले लोकसभा चुनाव में ‘जनविरोधी’ भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट करने का प्रयास है। देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है। मौजूदा सरकार केवल प्रचार के भरोसे है। अखिलेश और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में कुमार ने यह भी कहा, "मुझे सत्ता और पद की कोई लालसा नहीं। मेरा प्रयास देश की भलाई के लिए काम करना है।"
देखें, कैसे यूपी के पूर्व सीएम ने नीतीश का स्वागत कियाः
वैसे, लखनऊ से पहले वह दोपहर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में थे, जहां उन्होंने बंद कमरे में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की। भेंट के बाद वे मीडिया के सामने आए और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसे ‘‘सकारात्मक’’ करार दिया।
राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में मीटिंग के बाद कुमार बोले, ‘‘बेहद सकारात्मक बातचीत हुई। विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है।’’ वहीं, बनर्जी ने बताया, ‘‘हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं।’’
सबसे रोचक बात है कि सोमवार को हुईं इन दोनों ही मुलाकातों के दौरान नीतीश और तेजस्वी किनारे नजर आए, जबकि बीच वाली कुर्सी पर पहले ममता और दूसरे मौके पर अखिलेश दिखे। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैठक को बेकार की कवायद बताते हुए कहा कि इस तरह के अवसरवादी गठबंधन का कोई परिणाम नहीं निकलेगा। (पीटीआई-एएनआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited