BJP का कोई भी विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा- टी राजा सिंह का ऐलान, जानें पूरा विवाद

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को नवनिर्वाचित विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह

तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आई है। रेवंत रेड्डी सीएम बने हैं, लेकिन अब तेलंगाना में प्रोटेम स्पीकर को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल प्रोटेम स्पीकर के रूप में एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की नियुक्ति हुई है, जिसे लेकर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने ऐलान कर कर दिया है कोई भी भाजपा विधायक ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा।

अकबरुद्दीन ओवैसी की नियुक्ति क्यों

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को नवनिर्वाचित विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। वह शनिवार सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेंगे और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 178 के तहत अध्यक्ष चुने जाने तक ओवैसी अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करेंगे। विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते एआईएमआईएम विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed