Khajuraho SP Candidate: मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, अखिलेश बोले-लोकतंत्र की सरेआम हत्या
खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है, मध्य प्रदेश की ये सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी, अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की सरेआम हत्या बताया।
खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का नामांकन निरस्त
मुख्य बातें
- मध्य प्रदेश में Indi Bloc को करारा झटका लगा
- समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त
- जिला प्रशासन ने नामांकन निरस्त होने की दो वजह बताई है
Khajuraho SP Candidate Nomination Cancel: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 29 में से एक खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी यहां से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है, इसके पीछे वजह बताई जा रही है पर ऐसा होने से मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन को करारा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें-सपा में उम्मीदवारों की बहार! इन 8 सीटों पर बदल दिए प्रत्याशी, पसोपेश में क्यों हैं अखिलेश?
बताया जा रहा है कि नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते नामांकन निरस्त किया गया है वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि ये लोकतंत्र के साथ मजाक है पटवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी, इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी। ध्यान रहे कि कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से एक खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी उसपर भी सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया है।
जिला प्रशासन ने इसकी दो वजह बताई हैं
जिला प्रशासन ने इसकी दो वजह बताई हैं मीरा यादव ने अपने नामांकन फॉर्म के साथ सत्यापित मतदाता सूची संलग्न नहीं की थी वहीं फॉर्म में दो जगह हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए हैं।
अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की सरेआम हत्या बताया
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की सरेआम हत्या बताया है, वहीं मीरा यादव ने कहा है कि हम इस फैसले को हाईकोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे और चुनाव आयोग के पास भी अपनी बात लेकर जाएंगे।
खजुराहो सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उम्मीदवार
गौर हो कि मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं ऐसे में उनके लिए तो ये लॉटरी लगने जैसा हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited