मेरा कोई भी बेटा राजनीति में नहीं- नितिन गडकरी ने बताया उनकी विरासत पर है किसका हक, परिवार के लिए कठोर शर्तें

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की नागपुर सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे। दो बार के सांसद गडकरी, सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं।

नितिन गडकरी का परिवार है राजनीति से दूर

Nitin Gadkari: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सभा के दौरान कहा कि उनके बेटे राजनीति में नहीं है। अगर उनका परिवार राजनीति में आना चाहता है तो बिलकुल नीचे से काम करना पड़ेगा। कार्यकर्ता बनना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी विरासत पर उनके परिवार का हक नहीं है।

गडकरी की विरासत पर किसका हक

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा- "मेरा कोई भी बेटा राजनीति में नहीं है। मैंने अपने बेटों से कहा कि अगर वे राजनीति में आना चाहते हैं तो पहले दीवारों पर पोस्टर चिपकाएं और जमीनी स्तर पर काम करें। मेरी राजनीतिक विरासत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हक है।"

End Of Feed