'नीतीश नहीं, मैं हूं इंडिया गठबंधन का सूत्रधार, मेरी वजह से बना अलायंस' खरगे का बड़ा दावा

Mallikarjun Kharge : बात-बात में खरगे ने नीतीश के गठबंधन छोड़ने पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि 'अच्छा हुआ कि नीतीश कुमार शादी से पहले निकल गए। शादी के बाद जाते तो ज्यादा नुकसान होता। गठबंधन में अब नीतीश कुमार की कोई भूमिका नहीं है।'

पटना में 22 जून 2023 को हुई थी विपक्षी नेताओं की बैठक।

India Alliance : इंडिया गठबंधन को खड़ा करने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुख्य भूमिका रही है। वह इस गठबंधन के सूत्रधार माने जाते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सामना करने और उसे चुनौती देने के लिए उन्होंने देश भर में दौरा कर विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और उन्हें एक मंच पर आने के लिए तैयार किया। इसमें उन्हें सफलता भी मिली। नीतीश के बुलावे पर ही विपक्षी नेताओं की पहली बैठक 22 जून 2023 को पटना में हुई। इंडिया गठबंधन के सूत्रधार नीतीश हैं, इस बात को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अब खारिज कर दिया है।

पटना की बैठक मेरे सलाह पर हुई-खरगे

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक खरगे ने कहा है कि उनकी सलाह पर ही नीतीश ने पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई। ऐसे में नीतीश कुमार का दावा बेबुनियाद है कि इंडिया गठबंधन को किसने बनाया। समाचार पत्र 'हिंदुस्तान' के साथ बातचीत में कहा कि पहली बैठक कहां हो इस पर विपक्ष के नेताओं के साथ उनकी और राहुल गांधी की बात हुई। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार को सलाह दी की पहली बैठक पटना में होनी चाहिए। इस बैठक के लिए उन्होंने विपक्ष के दूसरे नेताओं को पटना आने के लिए तैयार किया। इंडिया गठबंधन के लिए कांग्रेस ने बहुत काम किया है।

End Of Feed