INDIA Alliance से अब AAP के रास्ते हुए अलग! असम में केजरीवाल की पार्टी ने घोषित कर दिए 3 उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए असम से आप के इन उम्मीदवारों की घोषणा की है। पाठक ने डिब्रूगढ़, गुवाहाटी और सोनितपुर के लिए मनोज धनोवर, भाबेन चौधरी और ऋषि राज को आप उम्मीदवार घोषित किया।

kejriwal assam aap candidate

असम से आप ने 3 लोकसभा कैंडिडेट का किया ऐलान

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया एलायंस से धीरे-धीरे क्षेत्रीय पार्टियां कन्नी काटने लगी हैं। नीतीश कुमार पाला ही बदल चुके हैं, ममता बनर्जी अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी है और अब आप ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। आप ने दिल्ली-पंजाब छोड़ सबसे पहले असम से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। असम की तीन सीटों पर अपना दावा करते हुए केजरीवाल की पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें- White Paper: मोदी सरकार ने पेश किया अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र, किया दावा UPA से मिली थी नाजुक इकोनॉमी, हमने ऊंचाइयों पर पहुंचाया

किन-किन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित

आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए असम से आप के इन उम्मीदवारों की घोषणा की है। पाठक ने डिब्रूगढ़, गुवाहाटी और सोनितपुर के लिए मनोज धनोवर, भाबेन चौधरी और ऋषि राज को आप उम्मीदवार घोषित किया।

आप का आरोप

संदीप पाठक ने इन उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बात कर-करके थक चुकी है। कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद वो उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। संदीप पाठक ने कहा- "हम बात करते-करते थक गए हैं। हम कितने दिन तक बातें करते रहेंगे? लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय है। हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं। लेकिन इंडिया अलायंस से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस ये तीन सीटें AAP को देंगे।"

अखिलेश के रास्ते पर केजरीवाल

दरअसल सबसे पहले अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के लिए सीधे उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीट और आरएलडी को सात सीटों का ऑफर किया था। खुद 16 सीटों पर सपा ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। जिसके बाद से यहां भी इंडिया एलायंस खतरे में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited