Nuh Vidhan Sabha Chunav 2024, नूंह विधानसभा सीट: नूंह में कितना कारगर होगा BJP का हिंदू कार्ड? इस सीट पर आज तक नहीं जीता कोई हिंदू कैंडिडेट

Nuh Vidhan Sabha Seat Result 2024 हरियाणा, नूंह विधानसभा सीट परिणाम, Constituency, History, Party, Key Candidates, History in Hindi: हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट उनमें शुमार है, जहां से आजतक कोई हिंदू उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका है। शायद यही वजह है कि पार्टियां यहां पर मुस्लिम चेहरे पर ही भरोसा जताती हैं।

नूंह विधानसभा चुनाव।

Nuh Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। यहां का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाला है। एक तरफ बीजेपी यहां केंद्र की तरह हैट्रिक लगाने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी कड़ी टक्कर दे रही है। इस बीच हरियाणा की हॉट सीटों में शुमार मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट नूंह में भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू कार्ड खेला है। पार्टी ने यहां नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री संजय सिंह को टिकट दिया है। संजय सिंह नूंह से सटे सोहना विधानसभा सीट से विधायक हैं और हरियाणा में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माने जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने यहां दिग्गज नेता और मौजूदा विधायक आफताब अहमद को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जाकिर हुसैन को करीब 4 हजार वोटों से हराया था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पूर्व राज्यपाल अखलाक-उर-रहमान किदवई की पोती राबिया किदवई को टिकट दिया है। राबिया इस सीट से खड़ी होने वाली पहली महिला उम्मीदवार हैं। ऐसे में यहां का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।

आज तक नहीं जीता कोई हिंदू कैंडीडेट

हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट उनमें शुमार है, जहां से आजतक कोई हिंदू उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका है। शायद यही वजह है कि पार्टियां यहां पर मुस्लिम चेहरे पर ही भरोसा जताती हैं। हालांकि, भाजपा ने इस बार यहां हिंदू कार्ड खेला है। सैनी सरकार में मंत्री संजय सिंह इस सीट से 2009 और 2014 में भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
End Of Feed