हरियाणा चुनाव में किस्मत आजमाएगा नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, इस सीट से भरा पर्चा

Bittu Bajrangi: गौरक्षा बजरंग फोर्स बनाने वाले बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता है। बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी है, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी। अब उसने फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

बिट्टू बजरंगी ने निर्दलीय भरा पर्चा।

Bittu Bajrangi: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने जा रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होते-होते रह गया तो दूसरी तरफ नेताओं की दलबदली ने पार्टियों के सामने नई चुनौती ला खड़ी की है। इस बीच खबर है कि हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने भी चुनाव में ताल ठोक दी है। जानकारी के मुताबिक, गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि बजरंगी ने एनआईटी फरीदाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें, गौ रक्षा बजरंग फोर्स बनाने वाले बजरंगी का विवादों से पुराना नाता है। बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी है, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी।

'आवाज उठाता रहूंगा'

इस बीच बिट्टू बजरंगी का बयान सामने आया है। उसने अपने समर्थकों के साथ सेक्टर 12 स्थित मिली सचिवायल पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उसने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर उतारा है। जनता दुखी है और बदलाव चाहती है, नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है। बिट्टू बजरंगी ने आगे कहा, अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है। हमारी बहन-बेटी के साथ लव हिजाद होगा तो मैं आवाज उठाता रहूंगा। उसने कहा, सरकार के पास काम करने की नीयत नहीं है, गाय के कल्याण के लिए करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन कहां जाते हैं?

End Of Feed