AAP की सरकार बनी तो गुजरात में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना- राघव चड्ढा का वादा

गुजरात में राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार ने 18 नवंबर, 2022 को ‘पुरानी पेंशन योजना’ बहाल करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अब ‘पुरानी पेंशन योजना’ का लाभ पंजाब के तमाम सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं। चुनाव का माहौल है तो यह वादा दूसरी पार्टियां भी कर रही हैं।

जीत के बाद सभी वादे को पूरा करेगी आप- राघव चड्ढा

मुख्य बातें
  • इस बार गुजरात में चुनावी जुमले नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी काम करेगी- राघव चड्ढा
  • पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है- राघव चड्ढा
  • हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाई जाए- राघव चड्ढा


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने गुरुवार को गुजरात में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात में सारे सरकारी कर्मचारियों की एक बहुत बड़ी मांग रही है कि पुरानी पेंशन योजना को गुजरात में बहाल किया जाए, लेकिन भाजपा वालों ने इन सरकारी कर्मचारियों की एक नहीं सुनी।

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह वादा है कि जब गुजरात में 8 दिसंबर 2022 को झाड़ू वाली सरकार बनेगी, तब गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा। भाजपा की तरह यह वादा सिर्फ जुमला नहीं है, यह अरविंद केजरीवाल की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी आप की सरकार ने यह वादा पूरा कर दिया है।

संबंधित खबरें

आगे आप नेता ने कहा- "मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि नई पेंशन योजना को लागू करने वाली भाजपा ही थी। जब 2002-2003 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब उन्होंने नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों पर थोपी थी। कर्मचारियों ने तब भी विरोध किया था और अब भी विरोध कर रहे हैं, लेकिन पूरे भारत में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी सरकार है जिसने कर्मचारियों की बात सुनी और पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया।"

संबंधित खबरें
End Of Feed