अगर वह मर्द हैं तो मेरे खिलाफ लड़ें, देखता हूं कितने वोट मिलते हैं- गुलाम नबी आजाद को उमर अब्दुल्ला ने दी खुली चुनौती

Omar Abdullah Challenges Ghulam Nabi Azad: उमर अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर के बारामूला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं गुलाम नबी आजाद कहां से चुनाव लड़ेंगे ये कंफर्म नहीं है।

Omar Abdullah Challenges Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होते जा रहा है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है लड़ाई तीखी होती जा रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद को बड़ी चुनौती दी है। उमर अब्दुल्ला ने आजाद को चुनौती देते हुए कहा कि वो मर्द हैं तो उनके सामने चुनाव लड़कर दिखाएं।

उमर अब्दुल्ला ने दी आजाद को खुली चुनौती

उमर अब्दुल्ला ने डोडा जिले के थाथरी इलाके में अपने रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा- "मैं उन्हें (आजाद को) चुनौती देता हूं कि वह अपनी ताकत आजमाने के लिए मेरे खिलाफ (चुनाव) लड़ें। कैमरे के पीछे छिपना और (नेकां के खिलाफ) बयान देना बहुत आसान है। अगर वह मर्द हैं तो वह मेरे खिलाफ लड़ें। मैं देखूंगा कि उन्हें कितने वोट मिलते हैं।"

End Of Feed