उमर ने महबूबा को दिखाया आईना, बोले-पहले पता होता कि PDP के लिए सीट छोड़नी पड़ेगी तो 'INDIA' में आता ही नहीं

Loksabha Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें पहले पता होता कि उनसे सीट छोड़ने की मांग की जाएगी तो वह इस गठबंधन में आए ही नहीं होते।

mehbooba Mufti

लोकसभा चुनाव 2024।

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है लेकिन इंडी अलायंस में सीट बंटवारे का मसला अभी सुलझा नहीं है। सीट बंटवारे पर सहमति न बनने की वजह से बंगाल में टीएमसी और पंजाब में AAP ने कांग्रेस से अलग रास्ता अपना लिया। इस गठबंधन में सीट बंटवारे पर गतिरोध अब जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें पहले पता होता कि उनसे सीट छोड़ने की मांग की जाएगी तो वह इस गठबंधन में आए ही नहीं होते।

पूछा-आज पीडीपी के साथ कितने लोग?

श्रीनगर में उमर ने कहा, 'मैं यह पहले ही कह चुका हूं कि नंबर तीन पर आने वाली पार्टी को सीट मांगने का हक नहीं है। पीडीपी जब तीसरे नंबर आई तो पूरी जमात उसके साथ थी लेकिन जो लोग पीडीपी को तीसरे स्थान पर लाए आज उनमें से कितने लोग उसके साथ हैं। अगर पहले पता होता कि हमें अपनी सीट अलायंस के एक सहयोगी के साथ शेयर करनी होगी, तो हम इंडी अलायंस में शामिल ही नहीं हुए होते। हम मानकर चल रहे थे कि हमारी लड़ाई भाजपा और एनडीए से है लेकिन ऐसे तो हमें कमजोर किया जा रहा है।'

2019 में 3 सीटें बीजेपी, 3 नेक्रां जीती

लद्दाख को लेकर जम्मू कश्मीर में लोकसभा की छह सीटें हैं। जम्मू कश्मीर की पांच सीटें अनंतनाग, बारामूला, जम्मू, श्रीनगर और उधमपुर हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तीन सीटें जम्मू, लद्दाख और उधमपुर जीतीं। जबकि तीन सीटों श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग में फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फेंस विजयी हुई।

जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है-पीएम

अनुच्छेद 370 हटने के पांच साल बाद पीएम मोदी पहली बार गुरुवार को श्रीनगर आए। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 पर न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को बल्कि पूरे देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने आगामी रमजान के पवित्र महीने और महाशिवरात्रि के पर्व के लिए अपनी ‘अग्रिम शुभकामनाएं’ दीं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited