अपनी बात से हटे उमर अब्दुल्ला! पहले किया था मना अब पार्टी ने कर दी J&K विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी की घोषणा

जम्मू कश्मीर में पहले चरण में घाटी और जम्मू संभाग की 24 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को होगा और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला (फोटो- omar abdullah facebook)

मुख्य बातें
  • गांदरबल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला
  • पहले उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ने से किया था मना
  • उमर अब्दुल्ला इस सीट से रह चुके हैं विधायक
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नेशनल कांफ्रेंस ने बड़ी घोषणा की है। नेशनल कांफ्रेंस ने अपने नेता उमर अब्दुल्ला को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है। हालांकि उमर अब्दुल्ला पहले कह चुके थे, कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उमर अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं।

अपनी बात से हटे उमर अब्दुल्ला?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद सैयद रुहुल्लाह मेहदी, पार्टी नेता नासिर असलम वानी और अनंतनाग-राजौरी से सांसद मियां अल्ताफ अहमद की मौजूदगी में रविवार को हुई बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला के नाम का ऐलान किया गया। IANS की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार, उमर अब्दुल्ला हाल ही में गांदरबल जिले के नुनेर गांव पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में सईद मुस्तफा नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी में शामिल हुए थे। सईद मुस्तफा ने श्रीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने हरा दिया था।
End Of Feed