Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता हुआ साफ, चुने गए नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल का जवाब मिल गया है। प्रचंड बहुमत हासिल कर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सूबे में सरकार बनाने जा रही हैं। ऐसे में एक बार फिर उमर अब्दुल्ला का जम्मू-कश्मीर का सीएम बनना तय हो गया है। अब्दुल्ला को नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता चुना गया।

उमर अब्दुल्ला

Next CM of Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला को बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से नेशनल कांफ्रेंस का विधायक दल का नेता चुन लिया गया। पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां यह जानकारी दी। फारूक ने कहा, 'पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया।'

उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर आगे बढ़ने के लिए शुक्रवार को चुनाव पूर्व गठबंधन के साझेदारों की बैठक होगी। इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपना नेता चुनने के लिए पार्टी के मुख्यालय नवा-ए-सुबह में बैठक की। विधायक दल का नेता ही संभवत: मुख्यमंत्री होगा।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को मिला बहुमत

नेशनल कांफ्रेंस ने हाल में संपन्न चुनाव में 42 जबकि उसके गठबंधन साझेदारों कांग्रेस ने छह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है। इस तरह 95 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है। विधायकों की बैठक पार्टी के अध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई थी।

End Of Feed