राशिद इंजीनियर की रिहाई से परेशान हुए उमर-महबूबा, नेक्रां-पीडीपी की बढ़ गईं मुश्किलें

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : राशिद इंजीनियर को मंगलवार को अंतरिम जमानत मिली। जेल में रहते हुए राशिद ने लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को हराया। उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव भी लड़ रही है। वहीं, पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने राशिद पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया।

जम्मू कश्मीर में एक चरण में मतदान होगा।

मुख्य बातें
  • दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राशिद इंजीनियर की रिहाई का आदेश दिया
  • कोर्ट ने कहा है कि टेरर फंडिंग मामले में राशिद किसी तरह का बयान नहीं देंगे
  • राशिद की रिहाई की टाइमिंग पर उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

Rashid Engineer : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राशिद इंजीनियर को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने उन पर शर्त पर लगाई है। कोर्ट ने कहा कि वह मीडिया में टेरर फंडिंग मामले पर कुछ नहीं बोलेंगे। बता दें कि राशिद को मंगलवार को अंतरिम जमानत मिली। जेल में रहते हुए राशिद ने लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को हराया। उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव भी लड़ रही है। वहीं, पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने राशिद पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया। महबूबा ने पूछा कि राशिद जेल में थे तो उनके उम्मीदवारों का चयन किसने किया। राशिद बारामूला सीट से सांसद हैं।

नियमित याचिका पर सुनवाई टली

हालांकि, राशिद की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई पांच अक्टूबर तक के लिए टल गई। राशिद की रिहाई पर आवामी इत्तिहाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता इनाम उन नबी ने कहा कि यह फैसला चुनावी समीकरण बदलने साबित हो सकता है। राशिद की रिहाई दशकों से जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दबदबा रखने वाले उमर अबदुल्ला और महबूबा मुफ्ती के लिए चुनौती खड़ी करेगी क्योंकि उनके झूठे वादों को लेकर राशिद उन पर हमलावर होंगे।

End Of Feed