Chandrababu Naidu Reaction: NDA की मीटिंग के बाद चंद्रबाबू की पहली प्रतिक्रिया, कह दी ये खास बात-Video
Chandrababu Naidu Reaction: टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "अगर हम एनडीए का हिस्सा नहीं हैं तो हम चुनाव कैसे लड़ सकते हैं? हमने यह सामूहिक रूप से लड़ा।
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू
Chandrababu Naidu Reaction After NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला अब ऐसी स्थिति में सारी निगाहें टीडीपी और जेडीयू पर टिकी हैं माना जा रहा है कि उनके साथ से NDA की सरकार बन सकती है, इसी क्रम में बुधवार को एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक दिल्ली में पीएम आवास पर हुई इस मीटिंग में सरकार के गठन पर चर्चा हुई।
ऐसे में एनडीए के घटक दलों की भूमिका बढ़ गई है और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किंगमेकर के तौर पर माने जा रहे हैं वहीं
एनडीए के सभी घटक दलों की दिल्ली में बैठक के बाद टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई।
टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू-"अगर हम एनडीए का हिस्सा नहीं हैं तो हम चुनाव कैसे लड़ सकते हैं? हमने यह सामूहिक रूप से लड़ा। बैठक अच्छी रही..."
ये भी पढ़ें- NDA ने मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना, संसद भवन में 7 जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक
"समय के साथ अगर कुछ होगा तो हम आपको बताएंगे"
चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश ने 30 वर्षों के बराबर नुकसान झेला है और उनका काम चीजों को सही करना है। इससे पहले नायडू से एक संवाददाता सम्मेलन में जब उनकी दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम राजग में हैं। मैं राजग की बैठक के लिए जा रहा हूं। समय के साथ अगर कुछ होगा तो हम आपको बताएंगे।"
टीडीपी और जनसेना केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी
आंध्र प्रदेश से क्रमश: 16 और दो लोकसभा सीटें जीतने वाली टीडीपी और जनसेना केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। भाजपा ने आंध्र प्रदेश में तीन सीटें जीती हैं। कुल मिलाकर राजग ने दक्षिणी राज्य में 21 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited