एक दिन जब BJP सरकार बदलेगी, तब कार्रवाई होगी- CBI और ED पर बरसे राहुल गांधी, दी चेतावनी
मुंबई के पास भिवंडी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चुनावी बांड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट और भ्रष्टाचार घोटाला है।
राहुल गांधी ने सीबीआई - ईडी को दी चेतावनी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की जांच एजेंसियों पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों के साथ- साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इन तीनों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन जब बीजेपी की सरकार बदलेगी, तब कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा ऐसी गलती करने की हिम्मत नहीं हो पाएगी।
राहुल गांधी की चेतावनी
राहुल गांधी ने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि ये एजेंसियां जांच में नहीं बल्कि जबरन वसूली में शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा- "देश की संस्था चाहे वह ईडी हो, भारत का चुनाव आयोग हो या फिर सीबीआई हो, अब ये देश की संस्था नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस के हथियार हैं। अगर इन संस्थाओं ने अपना काम किया होता तो ये ऐसा नहीं होता। उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि एक दिन जब बीजेपी सरकार बदलेगी, तब कार्रवाई होगी और कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा ऐसी चीजें नहीं दोहराई जाएंगी, मैं गारंटी देता हूं...।"
चुनावी बांड पर को लेकर मोदी सरकार पर हमला
मुंबई के पास भिवंडी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चुनावी बांड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट और भ्रष्टाचार घोटाला है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा द्वारा एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल देश भर में राज्य सरकारों को गिराने के लिए किया गया। राहुल गांधी ने कहा- शिवसेना और राकांपा को उस पैसे का उपयोग करके तोड़ा गया था। पूरा महाराष्ट्र जानता है कि इन पार्टियों को तोड़ने के लिए पैसा दिया गया था। यह (चुनावी बांड) वह जगह है जहां से पैसा आया है।"
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर क्या बोले राहुल गांधी
हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण का पार्टी छोड़ना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और कांग्रेस एकजुट है। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं, जिसका समापन महाराष्ट्र में होना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited