चुनाव नतीजे से पहले इंडिया गठबंधन का महाजुटान, आगे की रणनीति पर मंथन, तय हो सकता है एजेंडा
सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी। आगामी एक जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है।
मंथन में जुटेगा विपक्ष
INDIA Bloc Parties Meet: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छह चरण का चुनाव हो चुका है। आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी के साथ पार्टियों और गठबंधन चुनाव नतीजे से पहले अपनी रणनीति पर मंथन में जुटेंगे। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस (INDIA) के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के साथ-साथ चुनाव नतीजे से पहले अपनी रणनीति बनाने और आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक जून को बैठक कर सकते हैं।
दिल्ली में होगी बैठक
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी। आगामी एक जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। मतगणना चार जून को होगी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे।
इंडिया का दावा, बनेगी हमारी सरकार
विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी यह दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा। इंडिया गठबंधन बनने के बाद इससे कुल 28 दल जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां राजग में शामिल हो गईं।
पीएम मोदी का धुआंधार प्रचार अभियान
कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन का दावा है कि 4 जून को नतीजों के साथ ही मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी और इंडिया गठबंधन सत्ता संभालेगा। खास तौर पर कांग्रेस नेताओं का दावा है कि 4 जून को जनता नया जनादेश देगी। कांग्रेस में सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना खत्म करने, 30 लाख लोगों को रोजगार देने जैसे कई वादे किए हैं। उधर, भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए ने भी अपनी जीत के दावे किए हैं। पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ, जेपी नड्डा जैसे बड़े नेता धुआंधार प्रचार में लगे हैं और देश को 2047 तक विकसित भारत में बदलने का मंत्र दे रहे हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा के जीत की हैट्रिक की संभावना जताई जा रही है।
आखिरी चरण में 1 जून को मतदान
लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में एक जून शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में 8 राज्यों की बाकी 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी। आखिरी चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की बाकी सीटों पर मतदान होगा। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited