चुनाव नतीजे से पहले इंडिया गठबंधन का महाजुटान, आगे की रणनीति पर मंथन, तय हो सकता है एजेंडा

सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी। आगामी एक जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है।

मंथन में जुटेगा विपक्ष

INDIA Bloc Parties Meet: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छह चरण का चुनाव हो चुका है। आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी के साथ पार्टियों और गठबंधन चुनाव नतीजे से पहले अपनी रणनीति पर मंथन में जुटेंगे। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस (INDIA) के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के साथ-साथ चुनाव नतीजे से पहले अपनी रणनीति बनाने और आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक जून को बैठक कर सकते हैं।

दिल्ली में होगी बैठक

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी। आगामी एक जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। मतगणना चार जून को होगी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे।

End Of Feed