Maharashtra: सूची से हटाए जा रहे मतदाताओं के नाम, विपक्ष ने चुनाव आयोग पर ही लगा दिया आरोप

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है। विपक्षी नेता ने तो निर्वाचन आयोग पर ही गंभीर आरोप लगा दिया है। ये दावा किया जा रहा है कि एमवीए की ओर झुकाव रखने वाले मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच तेज आरोप-प्रत्यारोप का आरोप।

Assembly Elections 2024: महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची से विपक्षी दलों की ओर झुकाव रखने वाले मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि निर्वाचन आयोग के कामकाज में कोई पारदर्शिता नहीं है और इसके अधिकारी सत्तारूढ़ दलों के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए निर्वाचन आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाएगा।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगा दिया गंभीर आरोप

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। एमवीए नेताओं विशेष रूप से कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की। पटोले ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के फॉर्म-7 के तहत विभिन्न कारणों से मतदाता सूची से नाम हटाए जाते हैं। लेकिन इसके तहत विपक्षी दलों की ओर झुकाव रखने वाले मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर यह सब हो रहा है।

पटोले ने कहा, “कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) की तरफ झुकाव रखने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भाजपा चुनाव हार रही है।”

End Of Feed