हार से विपक्षी एकता फुस्स? ममता-अखिलेश के बाद 'INDIA' के 'महामथंन' से नीतीश का भी किनारा, PM बोले- सावधान रहें...

INDIA Meet in Delhi: दरअसल, रविवार को सूत्रों की ओर से बताया गया था कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करेंगे।

अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार। (फाइल)

INDIA Meet in Delhi: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में तीन जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगा है। यही वजह है कि इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले कई दलों का मनोबल और एक-दूसरे के प्रति गर्मजोशी वाला रवैया कम होता नजर आया। ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (छह दिसंबर, 2023) को होने वाली इंडिया ब्लॉक के महामंथन से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किनारा कर लिया है।

सूत्रों के हवाले से मंगलवार (पांच दिसंबर, 2023) को कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बिहार सीएम खुद इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं आएंगे। हालांकि, उनकी पार्टी की तरफ से बैठक में लल्लन सिंह और संजय झा शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव (फिलहाल डिप्टी सीएम) शरीक होंगे।

जेडीयू के सीनियर नेता से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मीटिंग में हिस्सा लेने से असमर्थता जताई थी। सोमवार को टीएमसी सुप्रीमो ने सूबे के उत्तरी क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया था। उन्होंने बताया था कि वह छह दिसंबर को इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी। बनर्जी ने पत्रकारों को बताया था, ‘‘मैं छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक उत्तर बंगाल का दौरा करूंगी। मुझे छह दिसंबर को बैठक की तारीख के बारे में जानकारी नहीं थी। अगर मुझे बैठक की तारीख के बारे में पहले से पता होता तो मैं अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित कर सकती थी।’’

End Of Feed