Pakistan Chunav: इमरान खान का क्या होगा? चुनाव से पहले PTI को लग सकता है झटका
Imran Khan In Tension: पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखी जा रही है। इमरान खान और उनकी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच प्रधान न्यायाधीश ने कहा है कि 'पीटीआई' के चुनाव चिह्न 'बल्ले' को बहाल करने संबंधी अदालत का फैसला 'त्रुटिपूर्ण' है।
चुनाव से पहले घट नहीं रहीं इमरान खान की मुश्किलें।
Pakistan Chunav News: इमरान खान का क्या होगा? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं और इमरान और उनकी पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटके झेलने पड़ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चुनाव चिह्व 'बल्ले' को बहाल करने संबंधी उच्च न्यायालय के फैसले को प्रथमदृष्टया 'त्रुटिपूर्ण' करार दिया।
क्या है इमरान खानी की पार्टी के चुनाव चिन्ह का विवाद?
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को पेशावर उच्च न्यायालय (पीएचसी) के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। निर्वाचन आयोग ने खान की पार्टी में संगठनात्मक चुनावों को 'असंवैधानिक' घोषित कर पार्टी के चुनाव चिह्न 'बल्ले' को रद्द कर दिया था, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था।
चुनाव चिह्न 'बल्ले' को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार प्रधान न्यायाधीश ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि क्या उच्च न्यायालय ने ‘पीटीआई’ के संगठनात्मक चुनावों को कानून के अनुरूप पाया और पूछा, 'बल्ले' को चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित करने का मुद्दा बाद में आता है। सबसे पहले, हमें पार्टी के आंतरिक चुनावों की समीक्षा करनी होगी।'
न्यायमूर्ति ईसा के हवाले से खबर में कहा गया, 'अदालत ने सिर्फ यह आदेश दिया कि ‘पीटीआई’ को उसका चुनाव चिह्न वापस दिया जाना चाहिए। पेशावर उच्च न्यायालय का फैसला प्रथमदृष्टया त्रुटिपूर्ण है।' अब ये देखना अहम होगा कि चुनाव से पहले इमरान खान का क्या होता है। उन्हें और उनकी पार्टी को राहत मिलती है या उनके सिर पर मुसीबतें बनी रहती हैं।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited