पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई पहना देंगे...रैली में गरजे पीएम मोदी

बता दें कि मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भारत सरकार से पाकिस्तान का सम्मान करने का आग्रह किया था क्योंकि उसके पास परमाणु बम है।

PM Modi rally

पीएम मोदी रैली

PM Modi in Bihar: फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडी अलाइंस पर तीखा हमला बोला। बिहार में हुई रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो भारत नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चूड़ियां पहनाएगा। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने की राजनाथ सिंह की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि पड़ोसी देश ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं और उसके पास परमाणु बम हैं जो भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सियासी किस्सा: ग्वालियर में अटल की हार और हंसी का राज...कांग्रेस की चाल ने किया था यूं हक्का-बक्का

अब उनको आटा भी चाहिए...

पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अब्दुल्ला या अय्यर का नाम लिए बिना कहा, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई पहन देंगे। अब उनको आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है, अब हमें मालूम नहीं कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।

मणिशंकर अय्यर का पुराना वीडियो वायरल

बता दें कि मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भारत सरकार से पाकिस्तान का सम्मान करने का आग्रह किया था क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कांग्रेस देश के लोगों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कमजोर रवैये ने अतीत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने बम बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी खराब गुणवत्ता के कारण किसी को इसमें दिलचस्पी नहीं है।

आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2200 करोड़ रुपये का अवैध धन जब्त किया है। हाजीपुर में पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस बिहार के लोगों के कल्याण से ज्यादा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राजद पर राज्य में जंगल राज लाने का आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव की 'मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए' टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और राजद के नेता अपने-अपने बच्चों को स्थापित करने में व्यस्त हैं।

कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा...

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है, कोई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है, ये वामपंथ वाले भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि इंडिया गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है। ऐसे स्वार्थी लोग राष्ट्र रक्षा के लिए कडे़ फैसले ले सकते हैं क्या। ऐसे दल भारत को मजबूत बना सकते हैं क्या। उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है। पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया। अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधे सब चौपट हो गए। जंगलराज की जिंदगी भयानक, डरावनी थी। राजद के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था।

पीएम मोदी ने कहा, ये राजग की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी। तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाए जात है। तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो। आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी प्रतिबद्धता बिहार के युवाओं के सपनों को पूरा करना है। नीतीश (कुमार) जी के नेतृत्व में लाखों सरकारी नौकरियां राजग सरकार ने दी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited