Karnataka Pakistan Zindabad: कर्नाटक विधानसभा में लगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा- BJP का दावा, पुलिस में शिकायत
Karnataka Pakistan Zindabad: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में तीन सीटें जीतीं हैं। एक सीट बीजेपी के खाते में गई है। यहां बीजेपी विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है, जिससे भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा।
कर्नाटक विधानसभा में लगा पाकिस्तान जिंदादाबाद का नारा- बीजेपी का दावा
Karnataka Pakistan Zindabad: कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा है, ऐसा दावा बीजेपी ने किया है और इसकी शिकायत पुलिस में भी की है। बीजेपी इस मामले पर कांग्रेस पर हमलवार को गई है और शीर्ष नेतृत्व से स्पष्टीकरण की मांग कर ही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भाजपा नेता ने की पुलिस में शिकायत
कर्नाटक भाजपा ने मंगलवार देर रात राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई, क्योंकि आरोप लगा कि उनके समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ विधान सौध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
कांग्रेस का दावा
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि समर्थक विजयी उम्मीदवार सैयद नसीर हुसैन की जय-जयकार कर रहे थे और "नसीर साहब जिंदाबाद" के नारे लगा रहे थे, न कि पाकिस्तान जिंदाबाद। नसीर हुसैन ने कहा है कि उनके समर्थकों ने 'नसीर हुसैन जिंदाबाद' का नारा लगाया था, न कि वह जो मीडिया का एक वर्ग दावा कर रहा है। उन्होंने कहा- "जांच होने दीजिए। आज के समय में तकनीक काफी उन्नत है...यह एक साजिश हो सकती है।"
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव रिजल्ट
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में तीन सीटें जीतीं हैं। एक सीट बीजेपी के खाते में गई है। यहां बीजेपी विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है, जिससे भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा। कांग्रेस के अजय माकन, जीसी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन और भाजपा के नारायणसा के भंडागे मंगलवार को उच्च सदन के लिए चुने गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited