झारखंड चुनाव: पप्पू यादव मांग रहे थे वोट, महिला ने मुंह पर कहा- 'नहीं देंगे वोट', लोग ले रहे मजे- Video
mp pappu yadav viral video: पप्पू यादव का झारखंड चुनाव में मांग रहे थे वोट वहां एक महिला ने मुंह पर इनकार कर दिया जिसका वीडियो सामने आया है।
पप्पू यादव वायरल वीडियो
मुख्य बातें
- पप्पू यादव का झारखंड चुनाव में अलग अंदाज में विरोध करते दिखाई दे रहे हैं
- पप्पू यादव से एक महिला ने सबके सामने ही कहा कि हम जेएमएम को वोट नहीं देंगे
- सांसद पप्पू यादव गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन के लिए जनता से आग्रह करने पहुंचे थे
mp pappu yadav viral video: सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में कुछ लोग पप्पू यादव का झारखंड चुनाव में अलग अंदाज में विरोध करते दिखाई दे रहे हैं, लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं, गौर हो कि सांसद पप्पू यादव गांडेय सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए जनता से आग्रह करने पहुंचे थे।
चुनाव प्रचार के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आप लोग हमें आशीर्वाद देंगे न... उन्होंने कहा कि बिहार से चलकर हम अपनी मां के पास आए हैं... हम अपने खून से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं...
ये भी पढ़ें- कुत्ते की मौत मारेंगे- सांसद पप्पू यादव को आया पाकिस्तान से फोन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने दी धमकी
पप्पू यादव के इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने ए
क्स पर लिखा कि, 'झारखंड में,यह है झामुमो के स्टार प्रचारक के सभा का सच। मोदी मय, जय भाजपा तय भाजपा।'
इसपर पप्पू यादव से एक महिला ने कहा कि हम जेएमएम को वोट नहीं देंगे, जेएमएम ने पिछले 5 सालों में राज्य में क्या किया है? हम बीजेपी को वोट देंगे, उन्होंने राज्य में बहुत सारा काम किया है।
सांसद पप्पू यादव को आया पाकिस्तान से फोनबिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा फोन आया है। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने फोन कर पप्पू यादव को कुत्ते की मौत मारने की बात कही है। फोन करने वाला खुद को पाकिस्तान में बैठे होने की बात कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited